यूपी के बाद अब पटना में भी चलने लगे बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, आग से झूलस कर सात लोग जख्मी

पटना

पटना/राजन द्विवेदी। यूपी के बाद अब बिहार में भी अब बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत राजधानी पटना के दीघा इलाके से आज सुबह की गयी है। जहां हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा कर बने 70 मकान को बताते हुए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामा और विरोध से निपटने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल उतार दिए और उनकी हंगामा विरोधी कार्रवाई में आग से करीब सात लोग झूलस कर जख्मी हो गए हैं।

बता दें कि रविवार की सुबह पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने में जुट गयी है। प्रशासन के अनुसार ये सभी घर बिहार राज्‍य हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्‍जा कर बनाये गये हैं। इन घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन की टीम रविवार को पौ फटते ही करीब 14 बुलडोजर (जेसीबी) लेकर पहुंची।

इलाके में हंगामा रोकने के लिए करीब दो हजार पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इस पूरी कार्रवाई का विरोध करने के दौरान करीब सात लोग आग से झुलस गये हैं। वहीं प्रशासनिक स्तर पर बताया जा रहा है कि लोगों को अवैध कब्जा हटाने के लिए पहले से नोटिस जारी किया गया है।

बावजूद लोग अवैध कब्जा जमा रखा है। वहीं लोगों का कहना है कि वर्षों से यहां हम मकान बना कर रहते हैं। बिजली बिल से लेकर मकान, पानी और सफाई टैक्स भी भरते हैं। वैसे में हमारा अवैध कब्जा कैसे हो सकता है।