स्टेट डेस्क/ पटना: विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे भाकपा-माले के यहां दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश को लगने लगा है कि देश का संघीय ढांचे और लोकतंत्र पर लगातार हमला हो रहा है. विपक्षी दल महसूस कर रहे हैं कि इस समय एकजुट नहीं हुए तो देश कभी माफ नहीं करेगा. आज सभी धारा के लोग संविधान – लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं.
23 जून की बैठक में आंदोलन का एक एजेंडा पेश करेंगे. देश को बचाने के लिए एक निर्णायक आंदोलन सब मिलकर और एकजुट होकर चलाएंगे! गुरुवार को पटना पहुंचे माले महासचिव एयरपोर्ट से सीधे पार्टी दफ्तर गये।
बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने जगतनारायण रोड स्थित माले के दफ्तर गये। इससे पहले वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एयरपोर्ट पर दीपंकर का फूलों से स्वागत किया!