पटना, बीपी डेस्क। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर प्रदेश में अलर्ट है। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। विभिन्न जिलों में अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई है. कई जिलों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। पटना के जिलाधिकारी एसएससी दल बल के साथ पूरे पटना का कर रहे हैं। भगवान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कानून हाथ में लगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पटना के एसएसपी ने कहा कि विशेष पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है, और तोड़फोड़ हंगामा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
सेना बहाली के नए कानून व्यवस्था का विरोध आज चौथे दिन भी जिले में राजनीतिक दल और युवाओं के विरोध की घोषणा के बाद जिले के प्रखण्ड इलाको से ले कर बक्सर और डुमरांव में चप्पे चप्पे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पिछले तीन दिनों से रेलवे को निशाना बनाये जाने के बाद आज चौथे दिन कड़े सुरक्षा कवच रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन बक्सर द्वारा किया गया हैं।
भारी संख्या में सुरक्षा बल, डॉग स्क्वायड टीम के साथ साथ मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। बक्सर रेलवे इंक्वायरी के मुताबिक आज अप लाइन पर सभी ट्रेन रदद् की गई हैं, वही डाउन लाइन पर उत्तरप्रदेश की सीमा से बिहार की सीमा में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के बाद ही परिचालन किया जाएगा। वहीं बिहार बंद में डाकबंगला चौराहा पर एक आदमी भैंस के साथ प्रोटेस्ट करने आया, पर उसका कहना था कि सरकार का निर्णय गलत है इसका विरोध कर रहे है।
पटना में भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई
अग्निपथ योजना के विरोध में आज तमाम छात्र संगठनों सहित बिहार की विपक्षी पार्टियों के द्वारा बिहार बंद बुलाया गया है। इस बंद को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सीआरपीएफ के जवानों को उतार दिया गया है।
बक्सर- सेना बहाली के नए कानून के विरोध में बिहार बन्द का असर, नेशनल हाइवे 30, स्टेट हाइवे 120 पर अहले सुबह से ही सड़को पर आंदोलन, सुबह 6 बजे से ही नारेबाजी, सड़को पर आगजनी कर कानून वापसी की माँग कर रहे है। आन्दोलन रत लोग बिहार बन्द का असर जिले के अलग अलग प्रखण्ड इलाको में दिखने लगा, जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट, सड़को गस्ती जारी, स्पेशल टास्क फोर्स तैनात।
नवादा- बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है। अर्धसैनिक बलों की 4 अतिरिक्त कंपनी जिले में मंगाई गई। इसके अलावा जिला पुलिस बल के जवानों को हर जगह तैनात कर दिया गया।
शेखपुरा- सेना भर्ती की अग्निवीर स्किम के खिलाफ बिहार बंद के मद्देनजर शेखपुरा में प्रशासन फूल एक्शन में है। शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर अग्निशमन दस्ता के साथ मजिस्ट्रेट की निगरानी में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। आरपीएफ और जीआरपी भी सतर्क है। वहीं क्युल-गया रुट पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। वहीं दूसरी तरफ छात्रों ने शेखपुरा लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग कॉलेज मोड़ के समीप जाम कर आगजनी कर रहे और हंगामा कर रहे हैं।
जहानाबाद- जहानाबाद में छात्रों के द्वारा भारत बंद के दौरान एटा थाना के समीप लगे वाहनों में आग लगाई गई। मौके पर पहुंचे जिले के डीएम और एसपी ने बेकाबू हो रहे हालत का जायजा लिया। जहानाबाद टेहटा ओपी के पास खड़ी एक ट्रक और एक बस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है, और साथ ही साथ पथराव भी किया मौके पर जहानाबाद डीएम और एसपी पहुंच कर हालात को काबू में कर रहे हैं।
दरभंगा- केंद्र सरकार के अग्नीपथ योजना के विरोध में बिहार बंद का असर दरभंगा में देखने को मिल रहा है। यहां एहतिहातन दरभंगा स्टेशन पर धारा 144 लगाई गई है और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है। वहीं चौक चौराहों पर भी पुलिस बल काफी संख्या में तैनात किए गए हैं।
अरवल– कुर्था अस्पताल से रेफर मरीज को सदर फल पहुंचाने के क्रम में उपद्रवियों ने एंबुलेंस पर हमला बोल दिया, जिससे एंबुलेंस चालक और मरीज गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
आरा- अग्निवीर योजना को ले पिछले दो दिनों से चल रहे उपद्रव को देखते हुए आज कई पार्टियों के द्वारा बुलाये गए बिहार बंद को ले जिला प्रशासन काफी सजग दिखाई दे रहा है। कल बिहिया और कुल्हड़िया में हुए उपद्रव और आगजनी की घटना को ले जिला प्रशासन ने आरा के कई इलाकों में सी आर पी एफ की तैनाती कर दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निबटा जा सके।जबकि बिहार बन्द को ले भाकपा माले ने अग्निवीर योजना के विरोध में आज आरा में प्रदर्शन किया है।माले नेताओं ने सरकार को आगाह किया है कि अगर अग्निवीर योजना को तत्काल रोका नही गया तो ये आंदोलन और जोर पकड़ेगा।माले ने आरा शहर के कई इलाकों में प्रदर्शन किया ।हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती दिखी।
भभुआ रोड स्टेशन पर 16 जून के हंगामे के बाद आरपीएफ जीआरपी व स्थानीय पुलिस दिखी अलर्ट मोहनिया एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद व डीएसपी फैज अहमद खान ने पुलिस बल के साथ स्टेशन पर किया मार्च, लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, मोहनिया नगर सहित भभुआ रोड स्टेशन पर कुल 16 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की जगह जगह की गई तैनाती
हाज़ीपुर-लगतार तीन दिनों से छात्रों के बवाल के बाद आज शहर और सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है। बंद के ऐलान को देख सड़क और शहर को छावनी में तब्दील रखा गया। लोगो के अंदर इसका विरोध देखा गया। हाजीपुर में हालात को संभालने के लिए मोर्चे पर डीएम और एसपी सड़को पर निकले है। वहीं वैशाली डीएम ने कहा कि कोई भी उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुंगेर के तारापुर से आ रही है, जहां उपद्रवियों ने बीडीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम को लेकर जहां एक तरफ छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रही है।
सीवान- जिला प्रशासन ने सीवान में धारा 144 लागू कर दिया है. जेपी चौक, स्टेशन रोड सहित तमाम चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद है। कई संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।