पटना, बीपी डेस्क। अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विपक्षी दल केंद्र पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। तेजस्वी यादव इस योजना के खिलाफ कल राजभवन तक मार्च करेंगे। कल सुबह 9 बजे तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन के सभी विधायक बिहार विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे।
वहां तेजस्वी महागठबंधन की तरफ से अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौपेंगे। इस मार्च के हंगामेदार होने की आशंका है। इस योजना को लेकर बिहार समेत देश के कई राज्यों में पिछले दिनों छात्रों ने उग्र आंदोलन किया। खासकर बिहार में इसका व्यापक असर देखने को मिला।
इस दौरान उपद्रवियों ने कई ट्रेनों और अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान भाजपा नेताओं के घरों और कार्यालयों पर हमले भी हुए। इस स्कीम के विरोध में छात्र संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था, जिसका कई राजनीतिक दलों ने समर्थन किया था।
जिसके बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी सरकार द्वारा बिना सोचे समझे लाई गयी योजनाएं टेकऑफ से पहले ही क्रेश हो जाती हैं। इस योजना को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से 20 सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा था कि अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के मन में संशय की स्थिति है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्थिति खत्म करने के लिए जवाब देना चाहिए।