Patna/Shivanand : अजीब बात है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ सुरक्षा को लेकर उद्योगपतियों को आश्वस्त कर रहे थे, तो दूसरी तरफ चार की हत्या की खबर आती है. नीतीश कुमार जहां से उद्योगपतियों का भरोसा जीत रहे थे, उसके 30 किमी की दूरी पर चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. दरअसल विश्वास जीतने के आधे घंटे के भाषण में मुख्यमंत्री लॉ एंड ऑर्डर पर खूब बोले. इधर बिहटा में दो गुटों में गोली बारी हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है.
बालू के अवैध खनन में फायरिंग :
बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है. इसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली जिसमें गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गयी. फायरिंग की घटना अमनाबाद कटेसर इलाके में हुई है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों गुटों में बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद हुआ है. सिपाही गुट और फौजिया गुट के बीच फायरिंग हुई है.
गौरतलब कि एक तरफ जहां बालू के खनन पर राज्य सरकार ने रोक लगा रखी है, वहीं दूसरी ओर बालू के अवैध खनन को लेकर आए दिन गोलीबारी एवं हत्या की घटना हो रही है. नीतीश सरकार बालू का अवैध कारोबार रोकने में पूरी तरह से विफल रही है। गोलीबारी में चार मजदूरों की मौत की पुष्टि बिहटा थाना प्रभारी एसके सिंह ने की है.
इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. अमनाबाद बालू घाट पर बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी वर्चस्व आए दिन होती रहती है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुट गई है.
बिहार इंवेस्टर्स मीट-2022
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में इथेनॉल प्लांट लगाने के लिए हम काफी दिनों से मांग कर रहे थे. अगर पहले ही इथेनॉल को लेकर परमिशन मिल जाता तो काफी व्यापार बढ़ता. लेकिन तब की सरकार ने परमिशन नहीं दिया. सीएम नीतीश ने उद्योगपतियों से कहा कि आप लोग बिहार आते हैं तो जरा जाकर देख लीजिए.
किस तरीके से काम हो रहा है. सब जगह काम हो रहा है. बिहार में अब आप लोगों ने उद्योग लगाना शुरू कर दिया है. हम तो उद्योगपतियों से पूछते भी हैं, कोई समस्या है तो बताइए. हमने एसपी और डीएम को भी कहा था कि आप लोग उद्योगपति के संपर्क में रहिए.
अगर कोई परेशान करे तो छोड़िएगा नहीं. हमारे अधिकारियों ने भी आप तमाम लोगों को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है. हम लोगों ने कह दिया है कि कहीं भी कोई इंडस्ट्री लगाए उनको कहीं दिक्कत नहीं होना चाहिए .