ललन सिंह के आवास मिलने पहुंचे अनंत सिंह, तेजस्वी यादव को भी बताया अपराधी

पटना

विपिन कुमार। बाहूबली पूर्व एमएलए अनंत सिंह ने आज (10 सितंबर) को पटना में ललन सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद जब वो बाहर आए तो पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में वो भड़क गए और तेजस्वी यादव को कहा कि उनका बाप कितना दिन जेल में रहा आप लोग नहीं जान रहें हैं. दरअसल उनसे पूछ लिया गया कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि अपराधी के साथ सीएम मुलाकात रहे हैं. वो कहते हैं कि जब अनंत सिंह हमारे साथ थे तो जेडीयू वाले उनको क्रिमिनल कहते थे.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी बात पर अनंत सिंह ने लालू यादव की ओर इशारा कर दिया. उन्होंने मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि कोई कुछ नहीं कहता है, वो सब आप ही लोग कहते हैं. आप लोग ही कहानी बनाते हैं. जब उनसे पूछा गया कि चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं, तो उन्होंने सैाफ कहा कि हां चुनाव की पूरी तैयारी है. एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं तेजस्वी यादव की यात्रा पर अनंत सिंह ने दावा किया कि आठ सीट से अधिक नहीं मिलने जा रही है.

बता दें कि सीएम नीतीश कल सोमवार को मोकामा पहुंचे थे, जहां उन्होंने ललन सिंह के साथ अनंत सिंह से मुलाकात की थी. आज मंगलवार को फिर अनंत सिंह ने ललन सिंह से मुलाकात की. इसके बाद बाहर आए तो एक सवाल के जवाब में कह दिया कि तेजस्वी यादव खुद अपराधी हैं, आप लोगों को नहीं पता कि बाप लालू यादव कितने दिन जेल में रहे. जो खुद अपराधी है, वो दूसरों को भी अपराधी कहता है.

दरअसल अनंत सिंह हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं और अब वो मोकामा से विधानसभा चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. एक साल बाद ही बिहार में विधानसभा चुनाव है. चूंकी राजनीति में सब जायज है, इसलिए कल के विरोधी कहे जाने वाले आज एक दूसरे के दोस्त बने बैठे हैं.