फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में एक बार फिर भीड़ ने कानून को हाथ में लिया है । जहां परसा बाजार थाना क्षेत्र के पलंगा गंज पर इलाके में एक ट्रैक्टर चालक की लोगों ने पीट-पीटकर उस वक्त हत्या कर दी जब ट्रैक्टर से एक बाइक सवार युवक धक्का लगने से घायल हो गया था। वही ट्रैक्टर के धक्के से घायल युवक को पटना के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार कराने भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की शिनाख्त ट्रैक्टर चालक गुड्डू चौधरी निवासी ग्राम निसरपुरा के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी दो छोटे-छोटे बच्चे और सास समेत अन्य घरवालों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा । इधर घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने डेड बॉडी के साथ पलंगा गंज पर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। ओए हादसे की जानकारी मिलने पर परसा बाजार थाना की पुलिस पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया पुलिस टीम ने मृतक के परिवार वालों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।
वही मौके पर मौजूद रोते बिलखते मृतक की पत्नी सुषमा देवी प्रसाद ज्ञानती देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस उन लोगों की नहीं सुन रही है। घटना के बारे में मृतक के परिवार वालों ने स्पष्ट कहा कि ट्रैक्टर लेकर गुड्डू चौधरी जा रहे थे जहां गंजपर निसरपुरा मोड़ के पास बाइक सवार एक युवक गौतम को धक्का लग गया । इस घटना के बाद गुस्साए घायल युवक के परिवार वाले और अन्य दबंग लोगों ने ट्रैक्टर चालक गुड्डू चौधरी को बुरी तरह इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई।
वहीं ट्रैक्टर चालक को पीट-पीटकर मार डालने वाले लोग वहां से फरार हो गए और एक्सीडेंट में उसकी मौत हो जाने की अफवाह फैला दी। वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ में मौजूद कुछ लोग दबी जुबान में इस बात को स्वीकार कर रहे थे कि ट्रैक्टर के धक्के से गौतम नामक युवक जख्मी हो गया जिसके बाद कुछ लोगों ने पीट-पीटकर ट्रैक्टर चालक की हत्या कर दी।
परसा बाजार थाना अध्यक्ष माशूक अली ने बताया कि ट्रैक्टर के दुर्घटना में चालक गुड्डू चौधरी की मौत हुई है । उनसे जब पूछा गया कि मृतक की पत्नी और परिवार वालों का कहना है कि ट्रैक्टर के धक्का से एक युवक जख्मी हुआ । उसके बाद कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पीट पीट कर मार डाला। इसके बाद थानाध्यक्ष ने सिर्फ इतना कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा है।