40 हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार

पटना

पटना, अजीत। बिहार के औरंगाबाद जिले में निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल औरंगाबाद के एक सहायक अभियंता को घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इंजीनियर की पहचान सीताराम सहनी के रूप में की गई है।

सीताराम सहनी पर अपने विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार से घूस लेने का आरोप था. जिसकी शिकायत पर छानबीन की गई और उसे पकड़ा गया. निगरानी टीम ने आरोपी सहायक अभियंता को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

जिसमें 40 हजार रुपये घूस लेने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इधर, छापेमारी और गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।