बंग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के सदस्यों– संस्थानों पर हमला गंभीर चिंता का विषय: माले

पटना

नफरत, झूठ और हिंसा की राजनीति को खारिज करें

स्टेट डेस्क/पटना: भाकपा (माले) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं और संस्थानों पर जारी हमलों पर गंभीर चिंता प्रकट किया है. पार्टी ने कहा है, हम बांग्लादेश की सरकार से निवेदन करते हैं कि वह अल्पसंख्यक हिंदुओं और व्यक्तिगत नागरिकों की पूर्ण सुरक्षा और अधिकार सुनिश्चित करवाए तथा कट्टरपंथी, सांप्रदायिक ताकतों को नफरत फैलाने और सौहार्द को बाधित करने से रोके.

पटना में चल पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक से जारी बयान में कहा गया है, हम बांग्लादेश में विभाजनकारी सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध तार्किकता और शांति के पक्ष में खड़ी ताकतों के प्रति एकजुटता जाहिर करते हैं.उन्हें हालात से निपटने के लिए और शक्ति मिले, यही कामना करते हैं.

धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों को पूर्ण स्वतंत्रता व अधिकार मिलने चाहिए और उन्हें बहुसंख्यावादी फरमानों के आगे झुकने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए.

भारत में अल्पसंख्यकों, खास तौर पर मुस्लिमों को भी जबरदस्त असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है और यहां की सांप्रदायिक ताकतें , बांग्लादेश में अल्पसंख्यको पर हमले की रिपोर्टों को भी भारतीय मुसलमानों के विरुद्ध हमले तेज करने के अभियान के औजार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं.

अमन और न्याय पसंद भारतीयों से हम अपील करते हैं कि नफरत, झूठ और हिंसा की राजनीति को खारिज करें और भारत में शांति व सद्भाव तथा भारत व बांग्लादेश के बीच अच्छे संबंधों के पक्ष में मजबूती से खड़े हों.