बीएयू : स्थापना दिवस के मौके पर बैडमिन्टन टूर्नामेंट

पटना

Desk: बिहार कृषि विश्वविद्यालय,BAU सबौर के 14वाँ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज बैडमिंटन टीम टूर्नामेंट का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऑफिसर्स क्लब के बैडमिंटन कोर्ट पर किया गया। इस टूर्नामेंट में सबौर परिसर के छात्र – छात्राओं की टीम एवं सबौर परिसर में आवासित कर्मियों / खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. डी. आर. सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया एवं कुछ समय तक उपस्थित रहकर उन्होंने आयोजित मैचों को देखा एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

कुलपति डॉ. डी. आर• सिंह द्वारा विश्वविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं को नियमित रूप से आयोजित कराये जाने हेतु जोर दिया जाता रहा है। उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में प्रथम बार अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं हेतु “वार्षिक स्पोर्टस कैलेण्डर” भी जारी किया गया है।

कुलपति ने इस अवसर पर खेल-कूद की सुविधाओं को बढ़ाने एवं इसके लिए अलग से बजट में प्रावधान को शामिल करने की बात कही।इस बैडमिन्टन टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय मुख्यालय अवस्थित बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर एवं कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर के छात्र-छात्राओं के टीम की ओर से मनीष राज, दीपक कुमार चौधरी, नवनीत, रविराज, अमन निसार, आदित्य, शुभम, कुन्दन एवं हर्षा कुमारी ने तथा आवासित

कर्मियों / खिलाड़ियों की टीम की ओर से डॉ. आर. बी. वर्मा, आशिष चौरसिया, अमित कुमार, सत्य साई शरण शर्मा, वीरेन्द्र मुर्मू, संतोष, नीव, समीर एवं अनन्या ओश ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट का विशेष आकर्षण यह रहा कि इसके आयोजन के स्वागत टीम, मैच रेफरी लाइन जज इत्यादि का कार्य परिसर स्थित आवासित कर्मियों के छोटे बच्चों / खिलाड़ियों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

इस बैडमिन्टन प्रतिस्पर्धा में काँटे की टक्कर में विश्वविद्यालय के सबौर परिसर के छात्र-छात्राओं की टीम ने इस टूर्नामेंट को 3-2 से जीत लिया। विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को राज्य एवं देश स्तर के विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं हेतु तैयार करने एवं आवासित कर्मियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नियमित तौर पर खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी डीन, अधिष्ठाता, निदेशक उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने दी है।