बीएयू: जेवर रूप श्रृंगार,शिक्षा बिन सब बेकार- प्रतिभा सिंह

पटना

बीएयू की अंगीकृत कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं का जन्मदिन मनाई गई

विक्रांत: बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कई छात्राओं का जन्मदिन केक काटकर मनाई गई। इस अवसर पर कुलपति डा.डी.आर. सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह ममतामयी मां के रूप में विद्यालय पहुंच कर बालिकाओं को गले लगा कर उन्हें बधाई दी. मैडम ने जन्म दिन पर छात्राओं को उपहार भी भेट किया। मैडम श्री मति सिंह द्वारा बालिकाओं को गले लगाए जाने के दरम्यान उनकी आंखे खुशी से नम हो उठी.

कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्रा जुली, स्वीटी, सोनाली और सोनी की जन्म दिन पर विद्यालय मे उत्सवी माहौल बना रहा. उस वक्त खुशी का ठिकाना न रहा जब विश्वविद्यालय की टीम उनका जन्मदिन मनाने स्कूल पहुंची। मैडम प्रतिभा सिंह ने बालिकाओं के बीच पठन पाठन को लेकर प्रेरित किया और कहा कि जेवर रूप श्रृंगार शिक्षा बिन सब बेकार है.

मौके पर मैडम कृषि शिक्षा पढ़ने की सलाह देना नहीं भूल सकी. वहीं उन्होंने बालिकाओं से उनके साथ हर बात साझा करने को कहा। इस मौके पर विद्यालय की वार्डन प्रियंका ने बीएयू विश्वविद्यालय के इस कदम की सराहना की । मैडम कुलपति और विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा स्कूल में लगाए गए पौधों से उगे फूल पर खुशी जाहिर करते हुए पोषण वाटिका तैयार करने को सलाह प्रदान की. इस मौके पीआर ओ डा. राजेश कुमार सहित कई शिक्षिकाएं मौजूद थी.