बीएयू के छात्र का नीदरलैंड में शोध के लिए चयन

पटना

विक्रांत: बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मृदा विज्ञान विभाग के एम.एससी पास आउट छात्र नीरज बागोरिया को वैंगेंगिन विश्वविद्यालय, नीदरलैंड, यूरोप में अपने डॉक्टरेट शोध को आगे बढ़ाने के लिए चुना गया है। यह विश्वविद्यालय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कृषि विश्वविद्यालयों में से एक है। डॉ बी.के. विमल, उनके पीजी प्रमुख सलाहकार रहे हैं।

मृदा विज्ञान विभाग के ही कई छात्रों का यूजीसी नेट में उतीर्ण हुए हैं जिनमें सलोनी कुमारी, कृति कुमारी, मोना कुमारी और अंकित कुमार हैं। दो छात्र सस्य विज्ञान विभाग से भी यूजीसी नेट में सफल रहे हैं। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी डा. राजेश कुमार ने दी है.