PATNA/Shivanand : राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में के पहले दिन से ही बेगूसराय के खिलाड़ियों ने अपना सिक्का जमाते हुए न सिर्फ 14 पदक अपनी झोली में डाल कर सबको चौंका दिया है। स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ बिहार द्वारा आयोजित और पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बेगूसराय के खिलाड़ी नौ स्वर्ण, चार रजत एवं एक कांस्य सहित 14 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर हैं।
राज्यस्तरीय ताइक्वांडो के सब जूनियर वर्ग में शीतल कुमारी, जिया कुमारी, रितिका राज, दीक्षा श्री एवं चाहत प्रिया भारती तथा सीनियर वर्ग में रागिनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, श्रेया रानी एवं ऊर्जा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
इसी तरह ,सब जूनियर वर्ग में लक्ष्मी कुमारी, वंदना कुमारी एवं सीनियर वर्ग में रानी प्रवीण, कामिनी कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया है। जबकि, सीनियर वर्ग में पूजा कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। इस शानदार उपलब्धि पर बेगूसराय के तमाम ताइक्वांडो क्लब एवं खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। बिहार ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बेगूसराय की टीम इस बार बेहतरीन प्रदशन कर रही है।