बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में समारोह पूर्वक मनाई गई कृषि शिक्षा दिवस
Patna, Beforeprint: भागलपुर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जंयती समारोह पूर्वक कृषि शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई. ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कृषि शिक्षा के साथ जोड़ने के मकसद से आयोजित गोष्ठी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.ताकि कृषि शिक्षा का ज्ञान अर्जित कर देश के युवा कृषि स्टार्टअप के साथ आगे आ सके। इससे न सिर्फ कृषि शिक्षा का क्षेत्र समृद्ध होगा बल्कि उद्यमिता विकास से किसानों और पशुपालकों के भी अच्छे दिन आएंगे। बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि देश की कुल आबादी का 70 फीसद लोगों की आजीविका कृषि पर निर्भर है। कृषि के बिना मानव का जीना दुष्कर है. इसके सतत विकास के लिए देश के युवाओं को कृषि से जोड़ने की जरूरत है।
इसी कड़ी में विश्वविद्यालय में बच्चों में कृषि शिक्षा का जोत जगाने के लिए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उनके बीच कृषि के विविध विषयों पर ड्राइंग, निबंध एवं डिवेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी समृद्धि गुणोत्तर कृषि शिक्षा शोध एवं कृषि उद्यमिता विकास से ही संभव है। विश्वविद्यालय इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ निरंतर अपना कदम आगे बढ़ा रहा है। कार्यक्रम में कुलपति ने सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी और उनके साथ आए मेंटर शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति भी आभार जताया।
इसके उपरांत विविध प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों का स्वागत बीएसी सबौर के प्राचार्य डॉक्टर एसएन सिंह द्वारा किया गया। बीएयू मीडिया सेंटर के इंचार्ज डॉ श्रीधर पाटिल द्वारा सभागार में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कृषि शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर कृषि अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार एवं निदेशक कार्यक्रम संयंत्र डॉक्टर फिजा अहमद ने भी कृषि शिक्षा दिवस पर अपना विचार व्यक्त किए। उन्होंने बच्चों को स्कूलिंग के बाद कृषि शिक्षा में आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन अनु कुमारी कर रही थी।
इस मौके पर स्कूली बच्चो के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में ड्राइंग प्रतियोगिता के ऋषि राज, कार्तिक राज, डीएवी स्कूल, मंजिल होली फैमिली स्कूल की स्नेहा चंद्रा माउंट असिसी स्कूल, आर्य सिंह निबंध प्रतियोगिता के सहभागी डीपीएस स्कूल कीआकांक्षा कुमारी, डीएवी श्रेया तिवारी अवनी नंदिनी माउंट असिसी स्कूल, प्रीति रानी चौधरी कार्मेल स्कूल, शांभवी वर्मा डीएवी स्कूल.डिबेट प्रतियोगिता रितिका झा, आर्या वत्स माउंट असिसी स्कूल आर्य चौधरी कार्मेल स्कूल, अदिति भारद्वाज माउंट असिसी जूरी मेंबर:डॉक्टर एन चट्टोपाध्याय, डॉक्टर टीएन गोस्वामी, डॉक्टर मनोज कुंडू, डॉक्टर आरबी वर्मा, डॉक्टर सुवर्णा राय चौधरी, डॉक्टर परमवीर, डॉक्टर ए के प्रधान, डॉ ए कोहली, डॉक्टर कस्तूरी, डॉक्टर अभिजीत घटक एवं डॉक्टर शिरीन अख्तर और बम बम भोले नाथ।