Big Breaking : JDU-BJP का गठबंधन टूटा, मुख्यमंत्री नीतीश अपने पद से देंगे इस्तीफा

पटना

बीपी डेस्क। बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन टूट गया है. इस बाबत फैसला कर लिया गया है. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार शाम को राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलने जाएंगे. 5 साल में दूसरी बार बीजेपी और जदयू का गठबंधन टूटा है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इससे पहले साल 2013 में दोनों एक साथ अलग हुए थे. हालांकि साल 2017 में दोनों फिर साथ आ गए थे. अब सबकी निगाहें बीजेपी पर है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बैठक कर रही है जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री आज अपने पद से इस्तीफा देंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आज अपने पद से इस्तीफा देंगे. माना जा रहा है कि वह आज राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौपेंगे.