BIG BREAKING : पटना में BSSC छात्रों पर लाठी चार्ज, कई के घायल होने की भी सूचना

पटना

SANDIP SINGH : राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे BSSC कैंडिडेट्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इसमें कई कैंडिडेट्स को चोटें आई हैं। सुबह 5000 से ज्यादा कैंडिडेट्स तीनों शिफ्ट की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस के समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने। वहीं मौके उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है, इस दौरान कई छात्रों के घायल होने की भी सूचना है।

इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी खजांची रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान पहुंचना था। इसके बाद कारगिल चौक पर प्रदर्शन करते हुए BSSC कार्यालय की ओर जाने की रणनीति थी। वहीं इस दौरान छात्रों ने पुलिस को चकमा देने की काफी कोशिश की थी उन्होंने अपना रूट ही बदल लिया था। लेकिन फिर भी पुलिस ने छात्रों पर बल का प्रयोग कर उन्हें पीछे धकेल दिया। बता दें कि बीएसएससी की परीक्षा रद्द होने और पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थी लगातार आक्रोशित हैं। वहीं आज परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र नेता दिलीप की अगुवाई में अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन थे और इसी दौरान प्रदर्शन उग्र होने से पुलिस ने उनपर लाठियां चटका दी।

बता दें कि, BSSC की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली में ही जैसे ही छात्र परीक्षा हॉल में प्रवेश किये वैसे ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया. पेपर लीक होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है। BSSC अभ्यर्थियों की मांग है कि, तीनों पालियों की परीक्षा को रद्द की जाए ना कि सिर्फ एक पाली की।

अभ्यर्थियों की 5 मुख्य मांगें

  1. BSSC तृतीय स्नातक की दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा भी रद्द हो।
  2. परीक्षा की ओएमआर की कार्बन कॉपी परीक्षार्थियों को दी जाए।
  3. परीक्षा का क्वेश्चेन बुकलेट परीक्षार्थियों को दिया जाए।
  4. परीक्षा का आंसर की जारी किया जाए।
  5. जब रिजल्ट जारी हों तब कट ऑफ और मार्क्स जारी किया जाए।