बड़ी खबर : बीपीएससी पेपर लीक मामले में दिल्ली से 3 आरोपी गिरफ्तार

पटना

पटना, संदीप। बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने 3 अभियुक्तों को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। बता दें कि 5 जून को दिल्ली के बुराड़ी थानाक्षेत्र के संत नगर में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को दिल्ली से पटना लाया गया है। इस मामले में ईओयू ने अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
(1) अभिषेक त्रिपाठी, पिता-शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, भिठवा, थाना-खलीलाबाद, जिला-संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश
(2) महेश पूर्वे, पिता-श्याम बाबू पूर्वे, ग्राम+ पो- नाहस रुपौली, थाना-बिस्फी, जिला- मधुबनी
(3) प्रवीण कुमार यादव, पिता-मोती लाल यादव, पो- नाहस रूपौली, थाना-बिस्फी, जिला-मधुबनी

गिरफ्तार महेश पूर्वे और प्रवीण कुमार यादव 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और इनके व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र का पीडीएफ परीक्षा से पूर्व कदाचार के उद्धेश्य से मंगाया गया था। इस कांड के अन्य अभियुक्तों से सांठ-गांठ की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक त्रिपाठी सोल्वर का काम करता था। दिल्ली से गिरफ्तार सभी बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह के सदस्य हैं।

इससे पूर्व कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली से संजय कुमार को ईओयू की टीम ने गिरफ्तार किया था। ईओयू ने अब तक कुल 14 लोगों को दबोचा है। बीपीएससी लीक मामले का मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव से संजय कुमार ने बीपीएससी परीक्षा के दिन कई बार बातचीत की थी।

67वीं बीपीएससी परीक्षा में वह खुद डमी परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुआ था। बीपीएससी की परीक्षा 8 मई 2022 को थी इस दिन सुबह 3 बजे तक संजय कुमार मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिन्टू यादव के साथ थे। ये अभियुक्त पिन्टू यादव एवं साथी अभियुक्तों से मिलकर लाभ लेने वाले परीक्षार्थियों को तलाशते थे।