Big News : BPSC 67वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी

पटना

DESK : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। 802 पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 11,607 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 67वीं पुर्नपरीक्षा के लिए BPSC ने कुल छह लाख एक हजार 69 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया था। 30 सितंबर 2022 को राज्यभर के 1153 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 3 लाख 20 हजार 656 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

67वीं बीपीएससी के तहत विभिन्न विभागों में 802 पदों पर नियुक्ति होनी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। बता दें कि पहले 8 मई को 67वीं की प्रिलिम्स परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद 30 सितंबर को फिर से परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम आज घोषित कर दिए गए।