बड़ी खबर : बिहार विधान परिषद पद के लिए देवेश चंद्र ठाकुर कल दाखिल करेंगे नामांकन पत्र, सीएम और डीप्टी सीएम रहेंगे मौजूद

पटना

पटना, संदीप। बिहार विधान परिषद के सभापति पद के लिए जेडीयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। विधान परिषद के सभापति के चुनाव को लेकर 25 अगस्त को विशेष बैठक आयोजित की गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं बैठक में देवेश चंद्र ठाकुर के नाम पर पहले ही मुहर लग चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में देवेश चंद्र ठाकुर कल सुबह अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

बतातें चलें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि जो उन्हें नोटिस दी गई है वह नियमों और प्रावधान के खिलाफ है। इस्तीफे से इनकार करने के बाद सिन्हा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इस्तीफा देने से मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी।