पटना, बीपी डेस्क। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस करेगी। बता दें कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा आरएसएस की तुलना प्रतिबंधित संगठन PFI से किए जाने के बाद पिछले दिनों बिहार में सियासत गर्मा गई थी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के हौज खास थाने में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। यह एफआईआर अश्निनी गुप्ता ने दर्ज करायी है। बता दें कि इस बयान के बाद पटना एसएसपी ने अपनी सफाई भी दी थी लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज हुआ है। अब आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस करेंगी।