पटना, बीपी डेस्क। बिहार की मंत्री लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। शनिवार को दिन में कोरोना के लक्षण पर एंटीजन जांच कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद RTPCR जांच के लिए सैंपल दिया गया। उनकी RTPCR रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

मंत्री पटना के आवास में क्यारेंटिन है। पिछले दिनो कई कार्यक्रमो में भी शामिल हुई थी। बताते चले कि शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब तीन महीने बाद कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं। जबकि पटना में कोरोना के 27 मरीज मिले हैं।राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 100 के पार हैं।