पटना, बीपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फोन किया। बातचीत के दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत की जानकारी ली। पीएम मोदी ने लालू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तेजस्वी यादव के पास फोन शाम करीब पांच बजे आया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा और वाम दलों के विधायक भी उनका हाल जानने पारस अस्पताल पहुंचे।
उधर लालू प्रसाद की तबियत खराब होने की वजह से राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लालू प्रसाद के चाहने वाले लोग ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि लालू प्रसाद अब खतरे के बाहर हैं। उनका इलाज चल रहा है।