बड़ी खबर : राजद के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए दाखिल किया नामांकन

पटना

पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए महागठबंधन की तरफ से राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहार चौधरी ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद अवध बिहारी चौधरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

बता दें कि बुधवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें सर्व सम्मत से अवध बिहारी चौधरी के अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर निर्णय हुआ। इसके पहले दोपहर करीब 12 बजे राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक हुई थी, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराये जाने संबंधी निर्णय लिये गये।

इस निर्णय को राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया था। राज्यपाल की मंजूरी मिल जाने के बाद सदन में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान आसन पर विराजे विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।