भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ का बड़ा अभियान, 10 अपराधी गिरफ्तार

पटना

सेंट्रल डेस्क। सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान पश्चिम बंगाल के नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में बीएसएफ ने बांग्लादेश के सात घुसपैठियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन भारतीय मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ ने यह जानकारी दी कि शुक्रवार को 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस अभियान के दौरान 16 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, बांग्लादेशी टका, और अन्य विदेशी मुद्राएं भी जब्त की गई है। बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान 6 फरवरी को शुरू हुआ। गश्ती दल ने सीमा पार करने की कोशिश करते हुए सात घुसपैठियों को देखा, जिसके बाद अभियान सुबह पांच बजे शुरू किया गया।

इस दौरान दो घुसपैठियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पांच अन्य भारतीय क्षेत्र में भागने में सफल रहे। अधिकारियों ने बताया कि उन पांच घुसपैठियों के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। गिरफ्तार किए गए तीन भारतीय मददगारों के बारे में पूछताछ के बाद पता चला कि वे बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने में मदद कर रहे थे।

इन भारतीय दलालों से यह जानकारी प्राप्त हुई कि वे हर घुसपैठी से सात हजार रुपये की वसूली कर रहे थे। इसके बाद, पुलिस ने उन पांच बांग्लादेशी नागरिकों को भी पकड़ लिया, जो भागने में सफल रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, इस बड़े अभियान के दौरान जब्त की गई सामग्री में बांग्लादेशी टका, केन्या और इंडोनेशिया की विदेशी मुद्राएं शामिल हैं।

बीएसएफ ने स्पष्ट किया कि यह अभियान भारतीय और बांग्लादेशी सीमा सुरक्षा के समन्वय में चलाया गया था। यह कार्रवाई बीएसएफ द्वारा सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करने और अवैध घुसपैठ की रोकथाम के लिए की जा रही निरंतर कोशिशों का हिस्सा है।