पटना, बीपी प्रतिनिधि। पीएमसीएच समेत राज्य के विभिन्न अस्पतालों में पिछले चार दिनों से जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। गत चार दिनों से हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों ने सरकार की पहल के बाद हड़ताल वापस ले लिया है।
अपर मुख्य सचिव की तरफ से स्टाइपेंड बढ़ाने का आश्वासन मिलने के बाद शाम सात बजे से काम पर वापस लौट गए हैं। सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि कैबिनेट की बैठक में स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
बताते चलें कि स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर पूरे बिहार में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस जूनियर डॉक्टर पिछले 22 अगस्त से हड़ताल पर थे। आज चौथे दिन भी हड़ताल जारी थी। पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने जमकर बवाल काटा।
जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया था जिससे मरीजों को समस्या हुई। जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में ताला लगा दिया था जिससे सीनियर डॉक्टर भी मरीजों का इलाज ओपीडी में नहीं कर पाए।