Patna, Desk : अग्निवीर योजना के तहत बिहार के कई जिलों में चयन प्रक्रिया चालू है। अब पटना में भी कल से इसकी शुरुआत होनी है। आज रात तकरीबन एक बजे से इंट्री देने का काम शुरू हो जाएगा। फिर कागजों की जांच भी शुरू कर दी जाएगी। चयन प्रक्रिया 13 दिसंबर तक चलेगी। युवतियों के लिए 14 दिसंबर को दौड़ आयोजित होनी है।
पटना में शुरू होने वाले इस प्रक्रिया में 7 जिलों के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। 14 दिसंबर को पहली बार अग्निवीर महिला सैनिक (जीडी) पद के लिए बिहार और झारखंड की युवतियां दौड़ में हिस्सा लेंगी। इस प्रक्रिया में तकरबीन 82 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस भर्ती अभियान को लेकर आज रात एक बजे से अभ्यर्थियों को इंट्री दी जायेगी। इसके बाद कागजात की जांच पड़तला होगी। प्रक्रिया की समीक्षा एसडीओ प्रदीप सिंह व एएसपी अभिनव धीमान ने बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती मुख्यालय में की। अभियान के तहत जीडी पद के लिए पहली दिसंबर को गोपालगंज जिला, 2 दिसंबर को वैशाली और गोपालगंज, 3 दिसंबर को सीवान, 4 दिसंबर को सारण,5 दिसंबर को पटना और सारण, 6 दिसंबर को भोजपुर और पटना, 7 दिसंबर को भोजपुर, 8 दिसंबर को भोजपुर और बक्सर जिले के अभ्यर्थियों की दौड़ होनी है।
इसके बाद क्लर्क पद के लिए 9 दिसंबर को सीवान, पटना और सारण जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 10 दिसंबर को बक्सर, वैशाली, गोपालगंज व भोजपुर जिला के अभ्यर्थी भाग लेंगे। फिर 11 तारीख को बक्सर, गोपालगंज, पटना, भोजपुर, सारण, वैशाली और सीवान के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
इसके बाद 12 दिसंबर को पटना, सारण, सीवान व वैशाली जिले के अभ्यर्थी सैनिक ट्रेडमैन पद की दौड़ में शामिल होंगे। 13 दिसंबर को बक्सर, भोजपुर और गोपालगंज जिले के अभ्यर्थी ट्रेडमैन पद की दौड़ में हिस्सा लेंगे।