Bihar : पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर भड़का गुस्सा, दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर आगजनी, पथराव

पटना

Patna, Beforeprint : पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद पटना में पुलिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उग्र भीड़ ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर आगजनी की। लोगों का कहना है कि पुलिस की पिटाई की वजह से युवक की मौत हुई है। युवक को पुलिस ने दानापुर गाभतल मुसहरी में छापेमारी के दौरान पकड़ा था। यहां के लोगों का ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई की वजह से ही उपेंद्र सिंह की मौत हुई है। हंगामा कर रहे लोगों ने जाम करने के दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इससे पहले दानापुर पुलिस गाभताल मुसहरी में शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी। इस छापेमारी में स्थानीय पुलिस को लोगों का जमकर विरोध झेलना पड़ा। जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस बल को स्थानीय लोगों के भीषण विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर प्रदर्शन कर रहे लोग सुनने को तैयार नहीं थे।