Bihar : BTET और CTET के सफल अभ्यर्थियों के कंधे से कंधा मिलाएगी BJP- संजय जायसवाल

पटना

Patna, Beforeprint : बिहार में भारतीय जनता पार्टी अब BTET और CTET के सफल अभ्यर्थियों की लड़ाई लड़ेगी। यह अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी का दावा है कि उन्हें हर बार सिर्फ पुलिस के डंडे ही मिलते हैं। अब BJP इन अभ्यर्थियों की लड़ाई लड़ेगी। इसे मूर्तरूप देने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज इन अभ्यर्थियों को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाया। जायसवाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अब उनकी लड़ाई बीजेपी लड़ेगी।

संजय जायसवाल ने इस बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि NDA की सरकार में जनता से रोज़गार और नौकरी देने का वादा किया गया था। कम से कम उसे तो पूरा कर लिया जाए। तेजस्वी यादव ने भी दावा किया था कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हम 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। जायसवाल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ उन्ही लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने में लगे हैं, जिनकी जॉइनिंग महीनों पहले ही हो चुकी है।

संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है कि अगर इन अभ्यर्थियों की बहाली नहीं होती है तो हम विधानसभा में जमकर हंगामा करेंगे। उन्होंने सदन को शान्ति से चलने नहीं देने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश केवल नौकरी देने का दिखावा कर रहे हैं। तेजस्वी यादव के साथ मिलकर वे ऐसे पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं जो अपनी ड्यूटी से टाइम निकालकर बर्दी पहने जॉइनिंग लेने पहुंच रहे हैं। संजय जायसवाल ने आगे कहा कि BTET और CTET पास अभ्यर्थियों की लड़ाई अब उनका दल लड़ेगा और नीतीश कुमार को हमारे आगे झुकना ही पड़ेगा।