14 फरवरी से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा, दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा, जानिए किस दिन कौन सा पेपर

पटना

DESK : बिहार बोर्ड 2023 मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 22 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 8,31,213 छात्राएं और 8,06,201 छात्र सहित कुल 16,37,414 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों की तुलना में अधिक छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा है। बिहार बोर्ड 2023 मैट्रिक की परीक्षा के लिए पटना जिले में कुल 71 परीक्षा केन्द्र बने हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में ज्यादा हैं। पटना जिले में पहली पाली की परीक्षा में 36,112 परीक्षार्थी जिसमें 18,987 छात्राएं और 17,125 छात्र तथा दूसरी पाली की परीक्षा में 34,818 परीक्षार्थी जिसमें 18,408 छात्राएँ और 16,410 छात्र शामिल होंगे। कुल मिलाकर पटना जिले में 70,930 विद्यार्थी शामिल होंगे।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग आधे विद्यार्थी पहली पाली में और बाकी विद्यार्थी दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होंगे। इसी व्यवस्था के अंतर्गत मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के प्रथम पाली में 4,16,960 छात्राएँ और 4,06,161 छात्रों सहित 8,25,121 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 4,14,253 छात्राएँ और 3,98,040 छात्रों सहित कुल 8,12,293 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार इस परीक्षा में पहली पाली की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी पूरी परीक्षा के दौरान पहली पाली की परीक्षा में ही शामिल होंगे और दूसरी पाली के परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान दूसरी पाली की परीक्षा में ही शामिल होंगे।

जानिए, किस दिन कौन सा पेपर:-
14 फरवरी 2023 – गणित
15 फरवरी 2023 – विज्ञान
16 फरवरी 2023 – सामाजिक विज्ञान
17 फरवरी 2023 – अंग्रेजी
20 फरवरी 2023 – मातृभाषा
21 फरवरी 2023 – द्वितीय मातृभाषा
22 फरवरी 2023 – इलेक्टिव विषय

30 मिनट पहले तक ही मिलेगी परीक्षा केंद्र में इंट्री:-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जा रही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा सेंटर में इंट्री मिलेगी। परीक्षार्थियों को पहली पाली में 9:30 बजे से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए 9:00 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। वहीं, दूसरी पाली के लिए 2:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 1:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद देर से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तरह ही मैट्रिक परीक्षा में भी शामिल हो रहे हर विद्यार्थी को एक विशेष पहचान देने के लिए समिति द्वारा पहली बार हर विद्यार्थी को UNIQUE ID जारी किया गया है, जो उनके एडमिट कार्ड में अंकित है।

सभी जिलों में बनाए गए 4-4 मॉडल परीक्षा केन्द्र:-
हर एक जिले में 4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जहाँ परीक्षार्थी छात्राएं होगी और इन केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएँ होंगी। पटना जिला में बनाये गये 4 मॉडल परीक्षा केन्द्र- बांकीपुर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और यारपुर स्थित कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय है।

दोगुनी संख्या में पूछे जाएंगे प्रश्न:-
विद्यार्थी हित में इस साल भी सभी विषयों में 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। इसका मतलब की सभी विषयों में जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुनी संख्या में प्रश्न पूछे जाएंगे। उदाहरणस्वरूप 100 अंकों वाले विषय में विद्यार्थी से 50 Objective प्रश्न (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का) पूछे जाएंगे, जिसमें 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प मिलने से कुल प्रश्नों की संख्या 50 की जगह 100 हो जाएगी और उसमें से किन्हीं 50 प्रश्नों का हल विद्यार्थियों को करना होगा। इसी तरह 2 और 5 अंको के Subjective प्रश्नों में भी विद्यार्थी को 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प उपलब्ध रहेगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:-

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा सेंटर पहुंचना होगा।
परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा जूता मोजा पहनकर नहीं दे पाएंगे। परीक्षा केंदों पर परीक्षार्थियों को सिर्फ चप्पल पहनकर ही प्रवेश मिलेगा। जो भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने आते हैं तो केंद्र के बाहर ही उन्हें जूता-मोजा खोलना होगा। ऐसे छात्र खाली पांव ही बैठकर बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, आदि को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा।
परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना / प्रयोग करना वर्जित है।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए राईटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। राईटर की सुविधा लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में क्षतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

नकल को रोकने के लिए समिति द्वारा उठाए जाएंगे कदम:-

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्र पर CCTV कैमरा लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।
प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था होगी।
सभी विषयों में प्रश्न पत्रों के 10 सेट (A से J तक) तैयार कराए गए हैं। इससे परीक्षा में नकल की संभावना को खत्म किया जाएगा।
परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर महिला केन्द्राधीक्षक और महिला वीक्षक होंगी।
केन्द्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी / कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे।
हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति हर परीक्षा कक्ष में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले अपने प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जाँच करते हुए इस आशय का घोषणा-पत्र देंगे कि उनके प्रभार के अन्तर्गत 25 परीक्षार्थियों की जाँच उनके द्वारा कर ली गयी है तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पायी गयी है।
परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक से परीक्षार्थी का मिलान जरूर कर लिया जाएगा कि वही परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है या नहीं।

परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप और कंट्रोल रूम

बिहार बोर्ड 2023 मैट्रिक की परीक्षा के लिए समिति द्वारा सूचनाओं के जल्दी आदान-प्रदान के लिए एक ‘Whatsapp Group’ बनाया गया है, जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारी शामिल है।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो 13 फरवरी को सुबह 6 बजे से 22 फरवरी की शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा।
परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर इस कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0612-2232257 या 0612-2232227 पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।