DESK : बिहार विधानसभा में कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया है. आरजेडी विधायक की ओर से सेना पर की गई टिप्पणी पर बहस हुई. बीजेपी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव पर सदन में हंगामा शुरू कर दिया. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में नौ तारीख को हत्या हुई. उन्होंने संज्ञान लिया. मुजफ्फरपुर गए. एसपी से बात की. आईजी ने कहा कि दो दिन में कार्रवाई होगी और आज पांच दिन हो गए.
छात्र की हुई हत्या में परिजनों ने मंत्री इसराइल मंसूरी का हाथ बताया है. इसी को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि मंत्री के पद पर रहते हुए जांच सही नहीं हो पा रही है. जब तक जांच हो तब तक के लिए उन्हें हटा दें.
विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बजट में कुछ नहीं होने वाला है. केंद्र सरकार से कटोरा लेकर भीख मांगें. अपना पैसा तो इन लोगों के जेब में जा रहा है.
वहीं मुजफ्फरपुर में छात्र की हत्या का मामला सदन में गूंजा. नीतीश कुमार ने जांच के लिए आश्वासन दिया. सीएम नीतीश कुमार के अश्वासन पर असंतुष्ट बीजेपी विधायक सदन से वॉकआउट कर गए.