DESK : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदन शुरू हो गया है। गोपालगंज और मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान ठीक सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम के 6 बजे तक दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन दोनों सीटों पर सीधी लड़ाई बीजेपी बनाम राजद है।
इस बीच मोकामा में मतदान शुरू होने से पहले ही एक चुनाव कर्मी की मौत हो गई। संजय कुमार धनरुआ थाने के बडकी धमौल गांव के रहने वाले थे। वह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत पटना के राजा बाजार बंसी नगर में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे। मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर बूथ नंबर 46 पर इनकी ड्यूटी थी। उनका निधन हृदयाघात से होने की बात बताई जा रही है। उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस बार उपचुनाव में ड्रोन से निगरानी हो रही है। गोपालगंज के दियारा और गंडक के इलाके में ड्रोन की मदद से मतदान बूथों पर निगरानी हो रही है। गोपालगंज में कुल 9 ड्रोनों को इस काम में लगाया गया है। सुबह 9 बजे तक मोकामा में 11.57 फीसदी मतदान होने की सूचना है। वहीं गोपालगंज में 9.37 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।