Bihar By Election Update : 4 घंटे में गोपालगंज में 21.76 जबकि मोकामा में 27.03 प्रतिशत मतदान दर्ज

पटना

DESK : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदन शुरू हो गया है। गोपालगंज और मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान ठीक सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम के 6 बजे तक दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन दोनों सीटों पर सीधी लड़ाई बीजेपी बनाम राजद है।

बता दें कि सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6:00 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए कुल 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 3 लाख 31 हजार से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे। गोपालगंज विधानसभा में 3 प्रखंड थावे,उचकागांव व सदर प्रखंड शामिल है। सभी प्रखंडों में दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकिं 1320 मतदान कर्मी मतदान कार्य मे शामिल है। मतदान के लिए 42 ज़ोन, 20 सुपर ज़ोन, व 5 एक्स्ट्रा ज़ोन बनाए गए है। जबकि 110 पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है।

11 बजे तक के मतदान में मोकामा के लोग आगे

निर्वाचन कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक शुरुआती चार घंटे के मतदान में भी मोकामा के मतदाताओं ने गोपालगंज पर बढ़त बना रखी है। सुबह 11 बजे तक गोपालगंज में 21.76 जबकि मोकामा में 27.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। गोपालगंज विधान सभा उप निर्वाचन में 11 बजे तक 72127 मतदाताओं ने अपने मत का इस्‍तेमाल कर लिया है। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मोकामा में अपने मत का इस्‍तेमाल किया। 

मताधिकार के साथ ईवीएम की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बूथों पर मताधिकार और ईवीएम की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चुनाव कार्य में लगाए गए कर्मचारी और पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य डटे रहेंगे। एसएसपी मानवजीत सिंह ने चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस पदाधिकारी को सजग रहने का निर्देश दिया। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

डीएम ने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए पदाधिकारियों की कार्यशैली निष्पक्ष दिखनी चाहिए। किसी भी हाल में बूथ के भीतर हथियार एवं शस्त्र के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वोटिंग कंपार्टमेंट में मोबाइल लेकर जाना निषिद्ध है।