Bihar By Election Update : मोकामा में बाहुबली सूरजभान सिंह ने किया मतदान, 11 बजे तक 27.03 फीसदी मतदान

पटना

Asif Ali : बिहार के मोकामा में उपचुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। विधानसभा क्षेत्र के सभी भी पोलिंग बूथों पर लोग वोट डालने आ रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लाइन लगी हुई है। मोकामा में तकरीबन 90 फीसदी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है और केंद्रीय बलों और बिहार पुलिस के जवान मौके पर तैनात किये गए हैं।

इस बीच बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने पोलिंग सेंटर पहुंच कर मतदान किया। सुबह 11 बजे तक 27.03 फीसदी मतदान हुआ है। धूप खिलने के बाद मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी है।

कड़ी सुरक्षा के बीच मोकामा में वोटिंग जारी है। सुबह ठंड के कारण मतदान धीमी गति से शुरू हुआ। दिन चढ़ने के साथ ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी। कई पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिली। अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

मोकामा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। उपचुनाव में 2,81,251 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधान सभा क्षेत्र में 289 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। ये मतदान केंद्र 174 मतदान क्षेत्रों में गठित किए गए है। मोकामा से महागठबंधन की तरफ से बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी चुनावी मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने 90 फीसदी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया है। चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन हाई अलर्ट पर है।