नव नियुक्त वैज्ञानिकों के बीच मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने वितरित किया नियुक्ति पत्र…
डेस्क/ विक्रांत। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 10 नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के अधीन 239 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा तथा जल संसाधन सह भवन निर्माण मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 14 करोड़ रूपये की लागत से बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर) में 600 लोगों की क्षमता वाले नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, निदेशक, अधिष्ठाता, शिक्षक और छात्र जुड़े रहे। BAU मे नवनिर्मित हाईटेक सभागार -करीब 14 करोड़ रूपये की लागत से बने बीएयू सबौर का नव निर्मित सभागार 600 लोगों की क्षमता वाला है। दिव्यांग लोगों की सहूलियत कों ध्यान मे रखते हुए इसका निर्माण किया गया है।
सभागार में डिजिटल पोडियम, आटोमेटिक कैमरा एवं उच्च क्षमता वाला लाइन-अरे साउंड सिस्टम लगाया गया है। यहाँ सभा कक्ष के अतिरिक्त दो अतिथि कक्ष और एक स्वागत कक्ष बनाया गया है।सभागार मे चल रहे कार्यक्रम कों किसी भी कक्ष से देखा जा सकता है, इसके लिए सभी स्थानों पर टीवी लगायी गयी है। रंग-बिरंगे स्टेज स्टेज लाइट से सुसज्जित यह सभागार संस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के मुताबिक भी डिजाइन की गयी है। पूरा सभागार केंद्रिकृत व