Patna, बीपी प्रतिनिधि। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कथित बयान कि, ‘सारे मोदी चोर हैं’ के खिलाफ बीजेपी के कई नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा (BHP) सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)ने भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। मामले में पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट में आज सुशील मोदी ने अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है करार देते हुए कहा कि उनके साथ गठबंधन करने के बाद नीतीश कुमार की नैया भी डूबनी तय है।
सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के बयान ने न सिर्फ उनकी क्षवि को धूमिल करने की कोशिश की बल्कि देश के सभी मोदी सरनेम वाले लोगों को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे लोगों को सजा होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई किसी के ऊपर ऐसी टिप्पणी न करे।
वहीं गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और उसे छोड़कर एक एक कर सब लोग चले जाएंगे। उसी कांग्रेस के साथ बिहार में नीतीश कुमार ने गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि ऐसा करके हो सकता है कि वह प्रधानमंत्री बन जाएं लेकिन कांग्रेस के साथ जो भी जाएगा उसकी भी नैया डूबनी तय है।