Ajeet : मनेर थाना क्षेत्र के सराय महुआरी बगीचा के पास देर रात में बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर एक युवक की गोली मार दी। ये घटना तब घटी, जब युवक लक्ष्मी पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था। अज्ञात अपराधियों की गोली से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में रो – रो कर बुरा हाल है।
मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के महुआरी बगीचा निवासी उमेश भारती का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ रौशन कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि मृतक के सीने में गोली लगने से मौत हुई है। युवक की हत्या के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना के संबंध में मृतक के बहन अंजलि देवी ने बताया कि मेरा भाई लक्ष्मी पूजा का विसर्जन करने के लिए घर से जा रहा था तभी घर से कुछ ही दूरी पर बीच सड़क पर कुछ लोग आए और गोली मारकर फायरिंग करते हुए भाग निकला इसी दौरान गोली लगने से मेरे भाई अमित की मौत हो गई। मृतक पेशे से छात्र था। जो अपने इमानदारी से पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ता लिखता था।
हालांकि कुछ दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ पटाखा जलाने को लेकर विवाद हुआ था इसी क्रम में उन लोगों के द्वारा धमकी दिया गया था कि गोली मार देंगे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
अभी तक परिजनों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुई है पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। तकनीकी सील टीम को भी लगाया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है जिसका नतीजा है कि आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं।
गौरतलब है कि मनेर थाना इलाके में बीते एक माह पूर्व दशहरा के समय अपराधियों ने दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें एक किसान नेता एवं एक युवक की हत्या भी मेला में घूमने के दौरान कर दी गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना लाजिम है ऐसे लापरवाह थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की गई है।