Patna, Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ रैली में भाषण के दौरान राहुल गांधी की जुबान फिसल गई। जिसको लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं ने इसी को मुद्दा बना लिया और मजाक उड़ाने लगे।
बता दें कि “हल्ला बोल” रैली के दौरान राहुल गांधी ने आटे का भाव बताते हुए उसे “लीटर” बोल दिया था। हालांकि अगले ही क्षण उन्होंने इसे सुधार करते “KG” बोला था लेकिन राहुल गांधी के विरोधियों को घेरने और खिंचाई करने का एक मौका मिल गया। कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीडियो वायरल होने लगा।
वही आज आरजेडी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक पुराना वीडियो जारी किया, जिसमें उनकी कथित तौर पर जुबान फिसल गई थी और उन्होंने पीएम मोदी को आतंकियों का समर्थक बता दिया था।
वायरल वीडियो में गिरिराज सिंह कथित तौर पर कह रहे हैं, ‘आज से नहीं बल्कि जब से मोदी जी की सरकार बनी है तब से कुछ लोग पाकिस्तान के एजेंडे को स्थापित करना चाहते हैं लेकिन मोदी जी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी। देश में पहले विस्फोट होता था, मोदी जी ने इसे बिल में घुसेड़ दिया है।’ उनके इसी जुबान फिसलने वाले वीडियो पर आरजेडी ने भी चुटकी ली है।