बिहार को मिली 4 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, इन रूट पर दौड़ेगी ट्रेन

पटना

पटना, विपिन कुमार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को चार वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी. पटना-टाटा, भागलपुर-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और गया-हावड़ा रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. यह ट्रेनें यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा की समय कम करेगी और आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेगी. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती है.

इन वंदे भारत ट्रेनों में सफर को आरामदायक बनाने के लिए कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं हैं. चेयर कर और एग्जीक्यूटिव क्लास में आरामदायक सीटों के साथ-साथ डिजिटल डिस्पले, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि सुविधा हैं. इसके अलावा ट्रेन में साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाएगा और इसका रखरखाव हावड़ा में किया जाएगा.

यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन मूरी, बोकारो, गोमो और गया जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. 6 घंटे 50 मिनट में यह अपना सफर पूरा करेगी. वापसी में यह ट्रेन पटना से दोपहर 2:15 बजे चलेगी और रात 9:05 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

योर ट्रेन 20 सितंबर से नियमित रूप से चलने लगेगी.यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 11:00 बजे चलेगी और रात 8:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन बांका, बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. भागलपुर से हावड़ा का सफर 9 घंटे में पूरा होगा और 17 सितंबर से यह ट्रेन आम जनता के लिए उपलब्ध होगी.