Ajeet : बिहार पुलिस के लिए अगला डीजीपी कौन होगा? इस पर नीतीश सरकार लगातार मंथन कर रही है. बट दें कि वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. जबकि डीजीपी एसके सिंघल पिछले साल ही रिटायर हो चुके थे. वह एक्सटेंशन पर आगे का कार्यकाल कर रहे थे. अब उनका एक्सटेंशन भी 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में बिहार सरकार को नए डीजीपी की जरूरत है. इसको लेकर कवायद शुरू हो चुकी है.
सूत्रों की माने तो बिहार सरकार ने अपनी वरीयता प्राप्त 11 अधिकारियों के नाम केंद्र सरकार को भेज दिए हैं. अब इन 11 नामों में से तीन नाम केंद्र सरकार फाइनल करके भेजेगी. भेजे गए ग्यारह नाम इस प्रकार है:
बिहार कैडर के 11 डीजी रैंक के अधिकारियों की लिस्ट केंद्र सरकार को भेजी गई है. इसमें आलोक राज(1989), शील वर्धन सिंह(1986), राजविंदर सिंह भट्टी(1990), मनमोहन सिंह(1988), शोभा अहोतकर(1990), विनय कुमार(1991), प्रीता वर्मा(1992), ए के अम्बेडकर(1992), प्रवीण वशिष्ठ(1991), अरविंद पांडेय(1988), सीमा राजन(1987) शामिल हैं. सभी डीजी रैंक के अधिकारी हैं. सभी अधिकारियों का बैच 1986 से लेकर 1992 के बीच में है. राज्य सरकार को तय करना होगा कि इन चारों अधिकारियों में से किसी एक को पुलिस कप्तान बनाए.
बिहार पुलिस के डीजीपी के लिए कम से कम 2 वर्ष का कार्यकाल होना चाहिए। सभी अधिकारी 2023 से लेकर 2026 के बीच में रिटायर होंगे. इसमें प्रीता वर्मा 2028 में रिटायर होंगी. इस लिहाज से सभी अधिकारी डीजीपी के लिए उपयुक्त हैं. यदि कम भी कार्यकाल रहा तो राज्य सरकार उसे बढ़ा देती है.