Bihar : आवास मिला ही नहीं तो बंगला कहां से खाली करती, अब जुर्माना किस बात का-रेणु देवी

पटना

Patna, beforeprint : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कुर्सी तो मिल गई पर उनको सरकारी बंगला हासिल नहीं हो सका। इसके पीछे अहम वजह यह है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अभी भी अपने सरकारी बंगले को खाली नहीं किया हैं। यही हाल बिहार में बीजेपी – जदयू शासनकाल में बने एक और पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का भी है, साथ ही विजय कुमार सिन्हा का भी मामला एक ही जैसा है। अब बिहार सरकार ने इन लोगों को एक नोटिस भेजा है। जिसमें इनसे बंगला खाली करने को तो कहा ही गया है साथ ही इन पर जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले को लेकर रेणु देवी का प्रतिक्रिया सामने आयी है।

बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रही रेणु देवी ने कहा कि हमें जो नोटिस मिला है, उसमें 30 गुना से अधिक कुल 2 लाख 36 हजार का जुर्माना लगाया गया है। हमारे लिए जो तय जगह है उसे मरम्मत करवा कर उपलब्ध करवा दिया जाए तो हम वहां चले जाएंगे। रेणु देवी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बिहार सरकार बीजेपी नेताओं के साथ साजिश कर रही है।

जदयू और महागठबंधन के कई नेता गैरकानूनी तरीके से बंगलों पर कब्ज़ा जमाए हुए हैं, लेकिन यह सरकार उनको कोई नोटिस नहीं देती। महिला और अतिपिछड़ा समाज से होने के कारण मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है। रेणु देवी ने कहा कि, मेरा सवाल भवन निर्माण विभाग के मंत्री से हैं कि मुझे जो आवास दिया गया वो खाली नहीं था। ऐसे में मैं अपने पुराने आवास को कैसे खाली करती। जब मेरी गलती ही नहीं तो फिर सजा किस बात की।