Bihar : हीरा पन्ना ज्वैलर्स की दुकानों पर आईटी की रेड, जानिए क्या-क्या मिला छापे में

पटना

Patna, Beforeprint : पटना के बड़े ज्वैलर्स में से एक हीरा पन्ना के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी डिपार्टमेंट की टीम पिछले चार दिनों से हीरा पन्ना ज्वैलर्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक उनको जानकारी मिली थी कि ज्वैलर्स में टैक्स की बड़ी चोरी की है और इनके पास भारी मात्रा में सोना और चांदी का स्टॉक है। रेड में 75 किलो सोना और चांदी तहखाने से बरामद होने की खबर भी सामने आई है।

गौरतलब है कि बोरिंग रोड से लेकर डाकबंगला चौराहे पर हीरा पन्ना की दुकानें हैं। इसके अलावा एक रियल एस्टेट कंपनी में भी संस्थान के मालिकों ने निवेश कर रखा है। इसे आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। हीरा पन्ना ज्वैलर्स के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का यह छापा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिनों से यहां छापेमारी जारी है और अभी भी प्रॉपर्टी के साथ-साथ अन्य तरह की गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज आयकर विभाग के अधिकारियों को मिल रहे हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

हालांकि, अभी तक आयकर विभाग ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फिर भी सूत्रों की माने तो हीरा पन्ना ज्वैलर्स ने अपनी डाकबंगला चौराहे वाली दुकान में एक गुप्त स्थान बना रखा है। यहीं से 25 किलो सोना और 50 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की गई है। इस सोने चांदी को बगैर किसी डॉक्यूमेंट के रखा गया था। हालांकि रेड खत्म होने तक यह आंकड़ा और ज्यादा बड़ा हो सकता है। फिलहाल जो जानकारी मिली है हीरा पन्ना ज्वैलर्स ने 50 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है।