BP Desk : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को केंद्र की BJP की अगुवाई वाली सरकार को आड़े हाथ लेते हुए विकास कार्यों के बजाए केवल ‘प्रचार-प्रसार में लगे रहने का आरोप लगाया. सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की अपनी मांग के प्रति संवेदनशीलता की कमी को लेकर नाखुशी भी जताई. नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मंच पर मौजूद रहे.
नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर राव और उनके कार्यों की जमकर तारीफ की और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आपने इतने बड़े-बड़े काम किये हैं पर कैसे कोई आपकी आलोचना कर सकता है, यह मेरी समझ से परे है. वहीं नीतीश कुमार ने आंध प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने के लिए किए गए राव के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि तेलंगाना के गठन के लिए राव तो 2001 से ही संघर्ष कर रहे थे. आज लोग कुछ भी बातें करते हैं, लेकिन आपने तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दिलवाया है, ऐसे में वहां के लोग आपका साथ कैसे छोड़ेंगे.
बता दें कि नीतीश कुमार के भाषण से पहले राव ने लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ गतिरोध में शहीद हुए बिहार के पांच सैनिकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और हैदराबाद में आग की घटना में मारे गए बिहार के 12 प्रवासी मजदूरों के परिवार के सदस्यों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक प्रदान किए. अपने संक्षिप्त भाषण के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बिहार को क्रांति की भूमि करार देते हुए कहा कि उनका गृह राज्य गोदावरी नदी की भूमि है, जिसे दक्षिण की गंगा कहा जाता है.
बीजेपी पर बरसे चंद्रशेखर केसीआर
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश का बुरा हाल हो रहा है. 13 महीने किसानों को क्यों धरना देना पड़ता है? चार लाख मेगा वाट की बिजली की उपलब्धि है देश में, फिर भी हमें बिजली के लिए तरसना पड़ता है. देश की अर्थव्यवस्था गिर गई है, कर्जा बढ़ गया है. उन्होंने कहा सरकार विपक्ष से कोई बात नहीं करती. लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा सकते. यहां तक की देश के राजधानी दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं है.
लोगों को बिजली 24 घंटे नहीं मिलती. उनका क्या कैपेसिटी क्या है ये देश के सामने आ चुका है. केंद्र सरकार की नाकामी की वजह से देश का बहुत नुकसान हो रहा है. सीएम केसीआर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास का कोई नाम नहीं बस नारा है. किसानों की लागत डबल होगा कहा हुआ? बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ ये कहा क्या हुआ? सबसे बड़ी बात धर्म के नाम पर देश को तोड़ रहे हैं. विदेशों में हमारे राजदूतों को बुलवाकर के माफ़ी मंगवाई जाती है.
देश का बहुत बुरा हाल है, किसी भी सेक्टर में कोई सुधार नहीं हुआ. सब विनाश हो रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा खतरा धर्म के नाम पर देश को तोड़ रहे है. उन्होंने कहा इसलिए आज नीतीश जी से मिलने के बाद जितने भी विपक्षी दल हैं सबको एकजुट होकर बीजेपी मुक्त भारत का नारा देना चाहिए. चंद्रशेखर राव ने आगे कहा कि बीजेपी से खतरा है इस देश को, ये बात समझें. नीतीश कुमार देश की उत्तम प्रतिष्ठित नेता हैं. जब हम बैठेंगे समाधान निकालने का प्रयास करेंगे. जिस भी नेता चुनना चाहिए हम चुनकर आपको बताएंगे.