Bihar : किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं लालू यादव, दिल्ली में राजद नेताओं का जमावड़ा

पटना

Beforeprint Desk : लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए फिर से सिंगापुर जाने वालें हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके साथ पत्नी (पूर्व मुख्यमंत्री) राबड़ी देवी समेत परिवार के कई सदस्य सिंगापुर जा रहें हैं। सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव के किडनी का प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) होना है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपनी किडनी देने की पेशकश कई दिन पहले ही कर दी थी। उम्मीद है जल्द राजद सुप्रीमो लालू यादव स्वस्थ होकर सिंगापुर से वापस भी आ जाएंगे। वहीं सिंगापुर जाने से पहले लालू प्रसाद से मिलने वालों का दिल्ली में जमावड़ा लग रहा है। छोटे बेटे एवं बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आज शाम अपने पिता से मिलने दिल्ली जा रहे हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पूर्व सांसद और जाप नेता पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाकात की है और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। पूर्व सांसद लवली आनंद एवं उनके विधायक बेटे चेतन आनंद ने भी दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात की है। इसके साथ ही आरजेडी के कई सीनियर नेताओं ने भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।