Bihar Liqour Ban : बीजेपी ने स्वीकारी सत्तापक्ष की चुनौती, कहा- जब चाहें जहां चाहें बीजेपी के तमाम नेताओं की जांच करा सकते हैं

पटना

DESK : बिहार में शराब बंदी का मुद्दा एक बार फिर से गरमाता जा रहा है। इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शराबबंदी का सख्ती से पालन नहीं किए जाने को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार के हर गली मोहल्ले में शराब बेची जा रही है। सभी जगह शराब मिल रही है। हम शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन इसे सख्ती से लागू किया जाए। इस दौरान बिहार बीजेपी प्रमुख ने महागढबंधन के नेताओं की ओर से दिए गए उस चैलेंज को भी स्वीकार कर लिया जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं की टेस्टिंग की मांग की थी कि क्या वो शराब पीते हैं या नहीं। संजय जयासवाल ने कहा कि हम सभी पूरी तरह इस जांच को लेकर तैयार हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार की ओर से दी गई चुनौती स्वीकार कर लिया है। आरजेडी और जेडीयू के विधायकों की ओर से कहा गया था कि बीजेपी के नेताओं की भी जांच कराई जानी चाहिए कि क्या वह शराब पीते हैं या नहीं। इस चुनौती को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने स्वीकार लिया। उन्होंने कहा कि जेडीयू और आरजेडी की अभी सरकार है। वह जब चाहें जहां चाहें बीजेपी के तमाम नेताओं की जांच करा सकते हैं।

संजय जायसवाल ने आगे कहा कि बीजेपी के तमाम नेताओं से पहले वह सबसे पहले इसकी जांच कराएंगे। लेकिन सरकार को चाहिए कि वह सरकार के मंत्रियों नेताओं और तमाम पुलिस के अधिकारियों की भी जांच कराएं। उन्होंने कहा कि वह सरकार में हैं तो जिम्मेदारी उनकी बनती है ऐसे में सबसे पहले वह भी अपनी जांच कराएं। अगर नहीं तो मुझे सत्ता सौंप दें…मैं यह काम करवाऊंगा। संजय जायसवाल ने कहा कि शराबबंदी में भी पुलिस की मदद से इसे बिकवाया जा रहा। ये शासन और प्रशासन दोनों की विफलता है।