बिहार : हार्निया उपचार के दौरान सावधानी बरतने की सलाह संग लाइव वर्कशॉप में दिए कई टिप्स

पटना

पटना, बीपी प्रतिनिधि। गेस्ट्रो के क्षेत्र में चिकित्सक नित नई क्रांति करते जा रहे हैं। इसी क्रम में पटना में पहली बार बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में हार्निया रिपेयर के दौरान एक लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें उपचार के दौरान की बारीकियों के बारे में तो बताया ही गया साथ ही सावधानी की नसीहत भी दी गई।

वर्कशॉप में बिहार राज्य के तकरीबन सौ से भी ज्यादा चिकित्सकों ने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से इलाज के गुर सीखे। वर्कशाप के मुख्य अतिथि लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर रणदीप वधवान रहे। वे नई दिल्ली के मणिपाल हॉस्पिटल में वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में तैनात हैं। संचालन डॉ. विजय कुमार मित्तल ने किया।

सर्जरी के दौरान डॉ. साकेत कुमार अपनी ओटी टीम के साथ मौजूद रहे। इस सफल वर्कशॉप के बाद बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. विजय प्रकाश व डॉ. रश्मि सिंह ने टीम को बधाई व धन्यवाद दिया।