स्टेट डेस्क/ पटना : अब बिहार में भी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग शुरू हो गई है। बिहार विधान परिषद में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने शून्यकाल के दौरान ये मामला उठाया। फिर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही शिक्षकों के लिए काफी कुछ किया है.
विधान परिषद में संजय कुमार सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सितंबर 2005 के बाद राज्य में नियुक्त कर्मियों एवं नियोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए राज्य के शिक्षक और कर्मी लगातार संघर्षरत हैं जबकि देश के कई राज्यों ने पूर्ण रूप से 2005 के बाद से नियक्त कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की बात स्वीकार की है।
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जवाब ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों के लिए पहले से ही काफी कुछ किया है और आगे जो भी उनके लिए बेहतर होगा हम करते रहेंगे। हमारी सरकार राज्य कर्मचारियों और नियोजित शिक्षकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
यह भी पढ़े…