बिहार : राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान की कड़ी निंदा की

पटना

डेस्क। राष्ट्रीय महिला आयोग ने विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं की प्रजनन क्षमता और शिक्षा और इस देश की जनसंख्या से जोड़ने के संबंध में बयान पर कड़ी निंदा की। राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान को बेहद और असंवेदनशील बताया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगने के लिए कहा

दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को कुछ ऐसा बोल गए, जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। नीतीश ने कहा कि लड़कियों के पढ़ने-लिखने से जनसंख्या नियंत्रित रहेगी। अपनी बात को समझाने के लिए उन्होंने जिस भाषा का प्रयोग किया वो आपत्तिजनक बताई जा रही है। 

अपनी बात को समझाने के लिए नीतीश कुमार ने कहा कि- ‘शादी के बाद लड़का-लड़की रात में कमरे में जो करता है, उसी से बच्चा पैदा होता है। आगे उन्होंने कहा कि बिहार में महिला साक्षरता सुधरी है, ये अब 51 से बढ़कर 73 फीसदी पर पहुंच गई है।