Patna, Beforeprint : अब जब नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है तो सुशील मोदी भी नीतीश सरकार की आलोचना करने उतर पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर जल्दबाजी में चुनाव घोषित कर दिया गया हैI रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? सरकार अगर चाहती है कि निकाय चुनाव जल्द हो तो सरकार को तुरंत सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए।
गौरतलब है कि बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर जल्दबाजी में निकाय चुनाव घोषित कर दिया गया है। इस तरह से अगर चुनाव होते भी हैं तो वह संकट का कारण बन सकते हैं। इस चुनाव पर कभी भी रोक लग सकती है। नीतीश कुमार अपनी जिद के कारण अतिपिछड़ों को भी अपमानित करा रहे हैं।
सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार सरकार नगर निकाय चुनाव में अपनी किरकिरी करा रही है। साथ ही जल्दीबाजी में चुनाव की घोषणा कर वह बिहार की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। मोदी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले भी एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने अति पिछड़ा आयोग को डेडिकेटेड कमीशन पर रोक लगा दी है। भाजपा पहले से मांग कर रही थी कि नया कमीशन बनाइए लेकिन नीतीश जिद पर अड़े रहे।