बीपी डेस्क। बिहार में विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार ने विश्वासमत जीत लिया है. प्रस्ताव के पक्ष में 160 वोट मिले और विपक्ष में शून्य वोट मिले. अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर खूब हमला किया. इस दौरान बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया.
बिहार विधानसभा से नीतीश कुमार ने 2024 के चुनाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर 2024 में सब एकजुट होकर लड़ेंगे तो बीजेपी को कोई नहीं पूछेगा. सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इन्होंने कोई काम नहीं किया, ये लोग सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं.
विधानसभा में हुई ये बड़ी बातें–
- बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया. अब 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. कल इसके लिए नामांकन होगा.
- नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान आरसीपी सिंह के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर जेडीयू को तोड़ने का आरोप लगाया.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं NDA सरकार में दोबारा सीएम नहीं बनना चाहता था बीजेपी ने दबाव बनाकर मुख्यमंत्री बनाया. मुझ पर सीएम बनने के लिए दबाव डाला गया.
- अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने पूछा कि आजादी की लड़ाई में बीजेपी कहां थीं?
- नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है. जो अनाप-शनाप बोलेगा उसी को जगह मिलेगी. बीजेपी में अच्छे लोगों को मौका नहीं है.
- संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की तारीफ की.
- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को बीजेपी की ‘जमाई’ बताया. तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने विरोध जताया.
- तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी समाज को बांटने का काम करती है. लोकतंत्र का ढांचा बीजेपी को कुचलने नहीं देंगे, इसलिए हम लोग एक हुए हैं.
- पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को लेकर ही उन्होंने पहले 2013 में और फिर नौ साल बाद बीजेपी का साथ छोड़ दिया.’’
- तार किशोर प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘‘वह मुख्यमंत्री बने रहते हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री बदलते रहते हैं. वह एक ऐसे बल्लेबाज की तरह हैं जो खुद पिच पर बने रहने के लिए दूसरों को रन आउट कराने को तैयार रहते हैं. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को याद रखना चाहिए कि उसके अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उनकी तुलना सांप से की थी जो अपना केंचुली छोड़ता है.’’