- बिहार सरकार बालू को महंगा नहीं सस्ता करे, नहीं तो होगा जनांदोलन
- भाजपा हमेशा बालू सस्ता करना चाहती थी लेकिन नीतीश का रवैया उपेक्षापूर्ण रहा
Beforeprint Desk : भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार ने बालू की रेट दोगुनी कर ली है जिससे बेरोजगारी बढेगीI नीतीश सरकार ने कैबिनेट में पांँच नदियों के बालू के स्वामित्व दर में दोगुनी वृद्धि करने का फैसला लिया है जिसके तहत स्वामित्व दर प्रति घनमीटर 75 से बढ़ाकर 150 रुपया कर दिया गया.
इस वृद्धि के बाद बालू की कीमत में लगभग दोगुनी वृद्धि हो जाएगी जिससे आम जनता पर इसका सीधा असर पड़ेगाI प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बन रहे गरीबों के घर में भी बाधा पहुंचेगी. निजी घर बनाना तथा सरकारी निर्माण भी महंगा होगा.
नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश सरकार बालू दर में की गई वृद्धि को वापस ले. श्री राय ने बालू के मूल दर में की गई वृद्धि पर घोर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि बालू के दाम बढ़ने से निर्माण कार्य से जुड़े सभी मजदूरों, राज मिस्त्री, छोटे दुकानदारों को इसका मार झेलना पड़ेगा एवं इन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपेक्षा पूर्ण रवैये की ओर इंगित करते हुए कहा की पहले भी मुख्यमंत्री को बालू नीति के कारण निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों, राज मिस्त्री, छोटे दुकानदारों की बढती बेरोजगारी के सम्बन्ध में लगातार अगवत कराया जाता रहा परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे इन बातों पर ध्यान देते ही नहीं थे. महागठबंधन की सरकार के इस फैसले से ये साबित होता है की इस गठबंधन के मनसूबे में बिहार के छोटे कामगारों का शोषण करना है और बेरोजगारी को बढ़ावा देना है.